वैसे तो आप लोगो ने टाइगर सिर्फ जंगलो में या चिड़ियाँ घर में ही देखा होगा पर यहाँ ऐसे ही घूमते नज़र आएगे टाइगर आपको, आम लोग टाइगर देखते ही घबरा जाते है पर इस मन्दिर में एक अलग ही अनूठा नज़ारा देखने को मिल जाता है कंचनबुरी में यह बौद्ध मंदिर दुनिया का एकमात्र ‘टाइगर टेंपल’ है। 1994 में इस ‘टाइगर टेंपल’ की स्थापना हुई थी। इसे ‘वाट पा लूँग टा बुआ’ के नाम से भी जाना जाता है।
अगली स्लाइड में पढें