बात करे दालो की तो मूंग तथा उड़द दाल की फसल कम अवधि के लिए होती है। इस बीच यदि खरपतवार से सुरक्षा समय से नहीं की जाये तो उत्पादन में फर्क पड़ेगा ही जिससे किसान भाई को उत्पादन में नुक्सान हो सकता है। इसलिए यह कह सकते है की सामान्य स्थिति में 50 प्रतिशत तक उत्पादन खरपतवार के कारण कम होता है। यदि फसल में नियंत्रण के उपाय किये गए हो तो अच्छे परिणाम हो सकते हैं। रसायनिक खरपतवारनाशी का उपयोग करना अच्छा होगा।जिससे आपकी फसल बढियां हो तथा आपको लाभ ही लाभ की प्राप्ति हो सके।
आपको अपनी मूंग दाल की फसल में खास ख्याल रखना होगा इस खरपतवार के वजह से आप अपनी मेहनत और समय को बरबाद ना होने दे, इसलिए आपको सतर्क होककर काम करना होगा दाल की फसल में नीचे दिए गए उपायों को अपनी दाल की फसल में उपयोग करके देखे लाभ तो अवश्य होगा।
करे ये दाल की फसल में :
पेन्डीमिथालीन 30 ई.सी.की तीन लीटर मात्रा 800 लीटर पानी में घोल बनाकर बुआई के दो दिन के अंदर छिड़काव करे इससे चौड़ी पत्तियों वाले खरपतवार नष्ट हो जायेंगे।यह पहली गुड़ाई बुआई के 20 दिन तथा दूसरी 40 दिन बाद करें।
इससे आपको अवश्य ही लाभ मिलेगा।