वैसे ये कहना गलत नहीं होगा की भारत में जुगाड़ की कमी नहीं । यहाँ कोई नियम बने तो उसका तोड़ जरुर निकाल लिया जाता हैं। अभी सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में देशभर के नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे या आसपास एक अप्रैल से शराब बेचने पर रोक लगा दी है। अब से कोई भी शराब की दुकान हाइवे से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए । यानि शराब की दुकान हाइवे की सड़क पर से नहीं दिखनी चाहिए। अब इस आदेश के हिसाब से हाइवे शराब दुकान मालिकों को वहाँ से अपनी दुकान हटानी होगी ।
किया कुछ ऐसा दिलचस्प
लेकिन एक शराब दुकान मालिक ने इस आदेश को मानते हुए कुछ ऐसा दिलचस्प किया की आपको भी जान कर हैरानी होगी ।
इस शराब व्यापारी ने कुछ ऐसा जुगाड़ कर डाला की दुकान भी वहीं की वहीं रही और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवेहलना भी नहीं हुई । नैशनल हाइवे 17 के किनारे बने वाइन पार्लर मालिक ने अपनी दुकान तक पहुँचने के लिए एक भूल भुलैया जैसा रास्ता बना दिया। जो दुकान पहले हाइवे से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर हुआ करती थी वही अब कोर्ट के आर्डर के बाद हाइवे से 520 मीटर की दूरी पर है ।
दरअसल दुकान मालिक ने दुकान के चारों तरफ दीवार बनाकर घुमावदार रास्ता बना दिया है। यानि अब हाईवे से पैदल चलकर दुकान तक पहुचने के लिए घुमावदार रास्ते से होकर 520 मीटर चलना होगा।
Kerala bar’s ingenious idea to beat SC order: A twisted maze to the entrance https://t.co/m8Vi3uQVaZ pic.twitter.com/oH0XbCcGru
— TheNewsMinute (@thenewsminute) April 7, 2017
The News Minute की रिपोर्ट के अनुसार दुकान मालिक को इस तरह का रास्ता बनवाने में 2 लाख रुपए का खर्च आया।