उल्टियाँ होने के कई कारण होते है पर कुछ उल्टियाँ अकारण ही बार बार होने लगे तो उसके पीछे हो सकता है ‘साइकिलिंग वोमेटिंग सिंड्रोम’ एक प्रकार की बीमारी है।जो अधिकांश बच्चो को परेशान करती है परन्तु यह बडो को भी करता है परेशान आज हम इसी बीमारी के विषय में स्लाइड के माध्यम से बताने जा रहे है। जिसके लक्षणों के पता चलने पर आप इसे रोक सकते है। चलिए नीचे पढ़िए क्या है इसके लक्षण और क्या हो सकती है तकलीफे इस बीमारी से,
अगली स्लाइड में पढें