किसी भी चीज का कुछ गुण होता है और कुछ अवगुण भी होता है उसी तरह इसमें भी है डिजिटल फ़ूड प्रिंट के साथ लाभ भी है उसी के साथ नुकसान भी है| जैसे आजकल कुछ लोग अपने पेज को स्मार्ट फोन से या अन्य उपकरणों द्वारा बना रहे है| जिसमे ठीक से मेनेज न कर पाए तो बहुत बड़ा नुक्सान भी हो सकता है|किसी चीज को बनाने में जितना समय लगता है उतने ही कम समय में बिगड़ भी सकता हैतो आइए जाने वो बाते क्या है जिन्हें ध्यान में रखना जरुरी है
किसी भी लिंक या एप्लीकेशन को इंस्टाल करने से पहले अच्छे से ध्यान दे:
इंटर नेट पर हर यूजर टारगेट बना रहता है| ऑनलाइन युसर सिस्टम पर कुकीस छोड़ देते है फिर उनकी विजिट यानि डिजिटल फूटप्रिंट को ट्रैक करती है|फिर उसी के द्वारा प्रोडक्ट का विज्ञापन भेज देती है|इसी प्रकार आपकी निजी जिंदगी या कॉलेज लाइफ या स्कूल लाइफ एसी कई आवश्यक सूचनाए जो आप गोपनीय रखना चाहते है|वह गलती से या अनजाने में इंस्टालमेंट की गई एप्लीकेशन द्व्रारा वायरल हो जाती है| इसीलिए किसी भी चीज को करते टाइम तेज नजर ओर विवेक की जरूरत होती है|
याद से करे अपनी कुकीस करे ब्लोक:
- ब्राउजर में कुकीस सेटिंग में देखे की कौन सी कुकीस आपके जानकारी के बिना ही उन साईट वालो ने भेज दी है|जहा आपने विजिट किया था|थर्ट पार्टी कुकीस को करदे ब्लाक प्लगइन्स से फिर कुकीस ट्रेकिकंग को करे मैनेज
- ऑनलाइन प्राइवेसी वे टूल है जिनका इस्तमाल करके आप अपनी ऑनलाइन प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते है|तथा शेयरिंग और सफ्रिनिग पर अपनी नजर रख सकते है|
- ऑनलाइन पर अपनी स्थिरता को बनाये रखने के लिए शॉपिइंग करने,ऑफिस वर्क या फिर अन्य निजी काम के लिए अलग अलग इमेल का इस्तमाल करे|इन मौलिक आदतों से ऑनलाइन लाइफ बेहतर बनेगी|
- सभी सोशल साइट्स में रीटूईटस तथा कमेन्ट का रिकॉर्ड होता है|इसलिए सोशल अकाउंट के डिफ़ॉल्ट प्राइवेसी सेटिंग को परखते रहे नई पॉलिसी व सेटिंग से आपके डेटा की द्रश्यता बढती है|
- आपकी असंगत सोशल मिडिया प्रोफाइल बनेगी और दुसरो पर गलत प्रभाव बनेगा| अपेशेवर तथा अभरोसे वाले व्यक्ति दिखेगे|किसी भी संस्थान में सम्भावित कर्मचारी के रूप में अयोग्य साबित करार हो सकते है|
- वर्तमान पद या जिम्मेदारी से मुक्त कर दिए जा ने की प्रबल सम्भावना बन जाती है इसलिए सतर्क रहे|
- ऑनलाइन पर निजी विडियो ,फोटोज या अर्टिकल को किसी खास व्यक्ति को भेजते समय ख्याल रखे
- आप जो भी पोस्ट करते है वह सदा के लिए वहा रहेगा अगर पोस्ट को सार्वजनिक विउ से डिलीट कर दे तो भी क्योकि वो साईट के डाटा बेस में जमा हो जाता है|
इन सभी छोटी छोटी बातो का ख्याल जरुर रखे अपने फ़ूडप्रिंट में