किसी भी व्यक्ति के बारे में उसके जन्म के समय के आधार पर जाना जा सकता है ।तथा उसके आव-भाव और भविष्य के बारे में भी जाना जा सकता है। ज्योतिष के ज्ञानियों के अनुसार आज हम आपको बतायेंगे की रात्री में जन्म लेने वाले बालक-बालिका का व्यवहार कैसा होता है ।
ज्योतिषियों के अनुसार रात्रि में जन्में बालक-बालिका अधिक सोचते और विचारते है। इनके सोचने की शक्ति इतनी तेज होती है की वो किसी भी बात को तुरंत पकड़ लेते है ,ये लोग दार्शनिक सोच के होते हैं।
रात्री में जन्म लेने के कारण इनमे विशेष गुण आ जाते है जैसे –
- यह अच्छे लेखक बन सकते है हर तरह का लेख लिखने में माहिर हो सकते है।चाहे वो फिल्म की कहानी हो या उपन्यास ये काफी रचनात्म होते है। इनके हर काम में एक प्रकार का निखार होता है जो उसे सबसे हट कर बना देता है।
- इन्हें हल्के स्वर में गीत सुनना भाता है।एक और खासियत होती है किसी भी तरह की मुसीबत को भापने की शक्ति इन्हें प्राप्त होती है।इनके पास समस्याओ का हल भी रहता है यह अपने शांत दिमाग से मुस्किलो का हल निकाल ही लेते है ।
- यह लोग आत्मविश्वास से भरे होते है इनमे अपने काम के प्रति काफी लगन होती है। यह एक अच्छे मित्र होते है हर किसी को मित्र बनाना ही इनकी कमजोरी बन जाती है और बाद में इसका खामियाज़ा इन्हें उठाना पड़ जाता है।