सरसों की खल एक प्राकृतिक औषधि है बालो के लिए आप सरसों की खल का इस्तमाल कर अपने बालो को मजबूती प्रदान कर सकते है ।ये आपके बालो को पोषक तत्व देंगे और आपके बालो को टूटने झड़ने आदि समस्या से निजात दिलाएंगे। आप सरसों की खल का कैसे इस्तमाल कर सकते वो हम आपको बताने जा रहे है।
इस्तमाल का तरीका…
आपको सबसे पहले सरसों की खल लानी होगी और जब इसका इस्तमाल करना हो तो उसे पानी में 20 मिनट तक भिगोकर रख दे ।इसके बाद जैसे आप शैम्पू या साबुन का इस्तमाल करते है बालो को धोने में उसी तरह सरसों की खली का भी करे आप हफ्ते में दो बार सरसों की खल का इस्तमाल करे इससे आपके बालो की समस्या अवश्य दूर हो जाएगी।
सरसों की खल के फायेदे….
इस विधि से आपके रूखे बेजान बालो में नई जान आ जाएगी, बाल टूटने बंद हो जाएंगे बालो में चमक और मजबूती आ जाती है। रुसी की समस्या दूर हो जाएगी और बाल घने रेशम के तरह लम्बे भी हो जायेंगे।