ओला कैब वैसे तो बहुत भरोसेमंद सर्विस मानी जाती है । पर हाल ही में एक बहुत शर्मसार घटना जबलपुर में ओला कैब सर्विस के चालक द्वारा घटित हुई है । दरअसल ये घटना रामपुर की है इस ओला कैब चालक ने अपनी कैब में डीजल भरवाया उसके बाद जब पैसे देने की बारी आई तब वह बिना पैसे दिए कैब लेकर भागने लगा ।पेट्रोल पंप कर्मचारी के अनुसार ओला कैब के ड्राइवर ने भागने के चक्कर में रास्ते में ठेला लेके खड़े दो व्यक्तियों को भी टक्कर मारी जिसकी वजह से वह घायल हो गए । आपको बता दे कैब के डीजल टैंक में डीजल मशीन का नोजल फसा हुआ था ।यदि डीजल दे रहे कर्मचारी अपनी सतर्कता से उस डीजल नोजल को ना निकालते तो पेट्रोलपंप पर उस वक़्त बड़ा हादसा हो सकता था युट्यूब पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसे कई लोग देख चुके है।
वीडियो में देखे : ओला कैब ड्राइवर की इस हरकत से हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
No Data