इन दिनों गर्मी अपना कहर ढाए जा रही है। चाहे वो जयपुर शहर हो या अन्य कोई शहर गर्मी का असर इंसानों पर तो पड़ ही रहा है । जानवर भी है गर्मी से बेहाल,यदि बात की जाए जयपुर शहर की तो वहा गर्मी का पारा इतना बड़ा हुआ है की किसी का भी दिमांग ख़राब करके रख दे। जयपुर शहर के हसनपुरा में एक घोड़े ने उस समय उथल-पुथल मचा दी जब गर्मी का पारा बढ़ा हुआ था।
दरअसल हुआ ये….
जयपुर के हसनपुरा में किसी तांगेवाले ने अपना घोड़ा सड़क किनारे रस्सी से बांधा था। घोड़े के मुंह में चारे की पोटली भी बंधी थी ।गर्मी इतनी तेज थी की घोडा बर्दास्त नही कर पाया और रस्सी तोड़कर भागने लगा । घोड़े के मुंह में बंधी चारे की पोटली की वजह से वह सामने का कुछ देख नही पा रहा था, जिस कारण घोडा कार के शीशे को तोड़ते हुए सीधे कार के अंदर जा घुसा ।इसके बाद लोगो ने उस घोड़े को कार से निकालने की कोशिश की पर निकाल नही पाए ।बाद में वन विभाग के अधिकारीयो ने घोड़े को बाहर निकाला,
यहाँ वीडियो में देख सकते है आप कैसे घोड़े ने आतंक मचा रखा था……
इस पुरे हादसे में घोड़े को चोटे लगी और कार में बैठे हुए व्यक्ति को भी चोट आई ,कार का शीशा टूटने से उन्हें चोटे आई है पर गनीमत है घोड़ा और कार चालक दोनों उपचार के बाद सुरक्षित है।