अक्सर लोगो को आप देखते होगे वह प्यार जताने के लिए चुमते है । चाहे वो माँ हो जो अपने बच्चे को चूमे ,या प्रेमी प्रेमिका हो जो एक दुसरे को चूमे या कोई मित्र हो,जो चुमते है। या किसी भी तरह के प्यार करने वाले हो जो चुमते हो तो उनकी आंखे बंद हो जाती है चुमते वक़्त, आज हम इसी विषय में बताने जा रहे है । की चुमते वक़्त आंखे क्यों बंद होती है। तो नीचे पढ़े इस बारे में पूरा क्या है यह मामला।
- वैज्ञानिको का कहना है इस विषय पर –
यह निष्कर्ष वैज्ञानिकों ने प्रयोग कर खुद निकाला है। दरअसल, किसी को चुमते वक्त लोग अपनी आंखें इसलिए बंद कर लेते हैं,वैज्ञानिको के अनुसार चुमते समय हम सबकुछ भुला चुके होते हैं। उनके मुताबिक चुंबन के वक्त कुछ याद नहीं रहता है? उस समय हर इंसान सिर्फ महसूस कर रहा होता हैं।और जब समय चुम्बन का होता है, तो बकायदा दिमाग काम करना बंद कर देता है।
मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक,इंसान का दिमाग एक समय में पर दो चीजो को एक साथ नहीं कर सकता है ।जब लोग चुमते हैं, तो दिमाग को सेंसेशन की प्रोसेसिंग में मुश्किल होती है।चूमने के दौरान अगर दिमाग को आंखों से मिलने वाले सिग्नल्स को भी एनालाइज़ करना पड़े, तो उसे सेंसेशन को प्रोसेस करने में मुश्किल होती है।इसलिए आंखे खुद बंद हो जाती है ।
यदि आंखे खोल कर किया जाए तो:
अगर आंखे खोलकर चूमा जाएगा तो इस प्रक्रिया को पूरी तरह से महसूस करने में दिक्कत होगी। यह हमारे सेंसुअल को कम कर चूमने पर होने वाले खूबसूरत एहसास को कम देगा।