कुलदेवता पूजन और श्राद्ध:
जिनके पितृदेव और कुल देवता उनसे संतुष्ट रहते हैं। उनकी सात पीढिय़ां खुशहाल रहती है। हिंदू धर्म में कुलदेवता या पितृ देवता की पूजा कुल के परिवार द्वारा कुछ विशेष तिथियों पर की जाती है। वहीं, पितृ तर्पण और श्राद्ध से संतुष्ट होते हैं। कुल के देवता ऐसा करने से आपकी आगे कई पीढ़िया भी खुश रहती है।