बायोलुमिनेसेंट ऑक्टोपस
इसकी आठ भुजाएं होती है जो की बहुत मजबूत और शक्तिशाली होती है । जिसमें प्रत्येक भुजा में लगभग 60 चूसक मुंह होते है जो भोजन के दिखने पर जकड़ ने के काम आते है इनका मुंह हल्का नीला-हरा प्रकाश उत्पन्न करता है जो की भोजन को अपनी और आकर्षित भी करता है, इस आकर्षण के जाल में फंस कर शिकार जैसे ही इनके करीब आता है, ये झट से उन्हें दबोच लेते है।