काली मिर्च से बनी चाय पी जाए तो, आपको मौसमी बीमारियों जैसे, सर्दी, जुखाम, खांसी और बुखार से छुटकारा मिल सकता है। यही नहीं काली मिर्च की चाय पीने से पेट हमेशा ठीक रहता है।तो चलिए जाने काली मिर्च की चाय पीने से क्या लाभ होते है।
ये है काली मिर्च की चाय पीने के लाभ-
- काली मिर्च की चाय पीने से नाक में जमा होने वाले साइनस इन्फेडक्शन के लिए भी फायदेमंद है। पेट की समस्या में भी काली मिर्च की चाय काफी उपयोगी सिद्ध होती है इसको पीने से पेट में एसिड उत्पन्न होता है। जिससे पेट फूलना,कब्ज़ और अन्य पेट संबंधी तकलीफो में फायदा पहुचता है।
- काली मिर्च की चाय कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए भी लाभदायक साबित होती है इसमे मौजूद पिपरिन और एंटीऑक्सीडेंट्स कैंसर को शरीर में पनपने नहीं देते है।
- इसके साथ ही काली मिर्च की चाय पीने से ब्रैस्ट कैंसर में भी फायदा पहुचता है काली चाय पीने से ब्रेन फंक्शन में तेज़ी आती है।
- इसके सेवन से डिप्रेशन की समस्या से निजात मिलता है काली मिर्च में मौजूद ऑर्थोरोइड्स जोड़ो के दर्द को कम करने में भी हमारी मदद करते है।
ये लोग न पिये काली मिर्च की चाय –
जिनको अल्सर, शरीर के अंगों में सूजन, स्किन रैश और पित्त की समस्या होती है, उन्हें यह चाय कम पीनी चाहिए।