अरंडी का तेल या कैस्टर ऑइल एक तरह का चिपचिपा तेल होता है, जिसके स्वास्थ्य और सुंदरता से जुड़े हुए कई गुण होते हैं। बालों के लिए भी यह काफी उन्दा औषधि मानी जाती है और बालों के झड़ने, नए बालों के बढ़ने और रुसी को दूर करने में काफी सहायता करता है।अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से ग्रस्त हैं और ज़्यादा महंगे विकल्पों का प्रयोग नहीं कर सकते, तो भी कैस्टर ऑइल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। भले ही कैस्टर ऑइल चिपचिपा होता है, यह आपके बालों के लिए कई तरीकों से फायदेमंद साबित होता है।
अरंडी के तेल के गुण:
अरंडी के तेल मे औषधिय गुण पाए जाते हैं जैसे-
एंटी बॅक्टीरियल, एंटी फंगल, दूध का उत्पादन बढ़ने वाले गुण, कब्ज दूर करने वाले गुण पाए जाते हैं
कैसे करता है लाभ:
- बाल के लिए : अरंडी के तेल की महक खुशबूदार नहीं है। लेकिन अरंडी का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा है। बालों पर गर्म अरंडी के तेल का उपयोग करना बेहतर है।फिर इसके एक घंटे के बाद शैंपू से धो लें बालो को।
- पीठ दर्द: यदि आपकी कमर या पीठ मे दर्द हो रहा है तो इसमें भी अरंडी के तेल का इस्तेमाल करके आप उस दर्द से निजात पा सकते हैं| यह तेल पीठ के लिए एक आसन और सुरक्षित होम रेमेडी होती है|
- चेहरे में: इस तेल से चेहरे पर मसाज करने से आप कुछ ही मिनिट्स मे ग्लोयिंग फेस पा सकते हैं| मसाज से ब्लड फ्लो अच्छा होगा साथ ही आपकी स्किन को पोषण मिलेगा जिससे आपके फेस पर पिंक ग्लो आ जाएगा|
- त्वचा काली : यदि आपकी त्वचा काली है या उस पर काले दाग धब्बे आदि हैं तो उस जगह पर अरण्डी का तेल रोज मलने से वो ब्लैक मार्क्स धीरे धीरे मिट जायेंगे
- असमय झुर्रिया : यदि आपके फेस पर असमय झुर्रिया और छोटी छोटी धारियाँ पड़ गयी हैं तो आप रोजाना रात को इस तेल से अपनी त्वचा पर मसाज कर