हाथों पर रचने वाली मेहँदी न केवल हाथो पर लगाई जाती है। बल्कि सुंदरता को बढ़ाने में भी काम आती है इसके स्वास्थ्य के लिए भी कई लाभ है ।तो जानिए आपकी सेहत के लिए कितनी कारगर है मेंहदी।
जोड़ों में दर्द के लिए
घुटनों या जोड़ों में दर्द की समस्या होने पर मेहंदी और अरंडी के पत्तों को बराबर मात्रा में पीस लें और इस मिश्रण को हल्का सा गर्म करके घुटनों पर लेप करें।
सिरदर्द में
5 ग्राम मेंहदी के फूलों को पानी में पीसकर कपड़े से छान लें,इसमें शहद मिलाकर कुछ दिन पीने से गर्मी से उत्पन्न सिरदर्द शीघ्र ही ठीक हो जाता है |
मिरगी रोग
मिरगी के रोग में भी मेंहदी बेहद फायदेमंद होती है। मेहंदी के ताजे पत्तों का रस कम से कम बीस ग्राम हो इनको दो सौ ग्राम गाय के दूध के साथ पीना चाहिए। इस उपाय से मिरगी रोग में फायदा मिलता है।
मुंह के छाले
मुंह के छालों को बड़ी आसानी से दूर करती है मेहंदी। मेहंदी के पत्तों को चबाने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।
कुष्ठ रोग में
कुष्ठ रोग को पूरी तरह से ठीक करती है मेहंदी। रात में 300 ग्राम पानी में 100 ग्राम मेहंदी के पत्तों को पीसकर भिगों लें। अब इन्हें सुबह अच्छे से मसलकर फिर छान लें। फिर इसकों पीएं।
पैरों की जलन में मेंहदी
अक्सर गर्मियों के दिनों में पैरों में जलन होने लगती है। ऐसे में पैरों पर मेंहदी के लेप को लगाने से आराम मिलता है।