त्वचा की देखभाल :
नींबू के रस में पाए जाने वाले गुणकारी तत्व आपकी त्वचा और स्वास्थ्य को ठीक रखने में सहायता करता है। यह अंदर से स्वास्थ्य की और बाहर से आपकी त्वचा की देखभाल करता है। नींबू के नेचुरल अम्ल त्वचा की झुर्रियों को हल्का करता है।नीबू ऑयली स्किन को सोखती है और प्राकृतिक तेल के संतुलन को हटाए बिना छिद्रों को साफ करता है