मैनीक्योर और पैडिक्योर
आप घर में ही मैनीक्योर,पैडीक्योर करना चाहती है पार्लर नहीं जाना चाहती तो टूथपेस्ट का उपयोग कर मैनीक्योर पैडीक्योर कर सकते हैं।दन्तमंजन को पानी में घोलकर अपने पैरो और हाथो में प्रयोग कर सकते है।
मुहासों में
आपके चेहरे में है बहुत मुहासे तो सफेद टूथपेस्ट को त्वचा पर रात भर लगा कर रखे और सुबह मुंह धोले यह बहुत फायेदे मंद होता है
त्वचा के काले धब्बे
यदि हो जाए त्वचा में काले धब्बे तो भी टूथपेस्ट बहुत लाभदायक है टूथपेस्ट में टमाटर का रस मिला कर लगाए।