धातु के पात्र
धातु की वस्तुए यदि उन पर दाग लग गए हो या किसी प्रकार का कालापन आ गया हो तो भी टूथपेस्ट बेहद लाभदायक होता है
प्रेस पर चिपक जाये कोई कपड़ा तो करे ये
अक्सर होता ये है की हमे पता भी नही चलता और प्रेस पर कपडा पिघल कर चिपक जाता है ।और जब जब प्रेस करना हो तो प्रेस गर्म होते ही उसकी गंदी स्मेल भी आती है और इस वजह से दुसरे कपड़े भी ख़राब हो सकते है ।ऐसी समस्या में करना क्या है आपको थोडा सा टूथ पेस्ट ले और अपने प्रेस के उस स्थान में लगाए जहा कपडा चिपक गया हो बस फिर उसे धीरे-धीरे रप करे प्रेस बिलकुल साफ हो जाएगा।