आंवला एक चमत्कार ही है।इसका महत्त्व सदियों पूर्व हमारे ऋषि मुनियों ने जान लिया था। आज सभी लोग आंवले का प्रभाव और गुण जानते है और मानते है। इसकी जितनी भी चर्चा करें कम ही है। तो चलिए इसका बालो में क्या लाभ है जाने
तो ऐसे लाभ होते है इसके उपयोग से बालो को –
- बालो के लिए आंवला वरदान है। किसी भी रूप में आंवला खाना बालों के लिए फायदेमंद है। आंवले का तेल बालों में जरूर लगाना चाहिए इससे बाल मजबूत और स्वस्थ होगे।
- इसके अलावा बाल धोने के लिए आंवला ,रीठा और शिकाकाई बराबर मात्रा में लेकर बारीक पीस लें। फिर इस मिश्रण को पानी में डालकर उबाल लें। ठंडा होने पर मसलकर छान लें। अब इस से बाल धोने पर बाल साफ ,सूंदर, मुलायम, काले और लम्बे होते है।