रुसी होना मतलब बालो का खूब झड़ना रुसी वो बीमारी है ।बालो के लिए जो आपको गंजा भी करवा सकती है इसलिए इसका उपचार बहुत जरुरी है। आपको कुछ घरेलु टिप्स बताने जा रहे है जिसको अपना कर आप आपनी इस जटिल समस्या से निजात पा सकते है ।और अपने बालो की उम्र को बढ़ा सकते है तो चलिए नीचे पढ़िए क्या है वह उपाय।
एलोवेरा का जेल लगा कर बालो को सुरक्षा दे :
रुसी की वजह से बालो में बहुत खुजली हो जाती जिसके वजह से सर में फुन्सिया निकल आती है इसके लिए आप अगर एलोवेरा का जेल का इस्तमाल करे तो आपको बहुत लाभ पहुचेगा एलोवेरा के जेल को बालो की जड़ो में लगाए । फिर आधे घंटे बाद बालो को धो ले इससे आप बहुत जल्दी इस रुसी से निजात पा सकते है।
दही का करे इस्तमाल और पाए रुसी से राहत :
दही में ऐसे गुण पाये जाते है जो सिर को रुसी होने से बचाता है । दही में नीबू मिलाकर बालो में लगा ले और फिर आधे घंटे बाद बालो को धो ले । इससे भी रुसी एकदम ही साफ हो जाती है ।
लहसुन और प्याज में रुसी हटाने की है ताकत :
प्याज को पीसकर उसके रस को बालो की जड़ो में लगाए। अब लहसुन की कलियों को पीसकर सिर में लगा ले यदि आपको इसकी महक अच्छी न लगती हो तो इसमें शहद मिलाकर भी लगा सकते है ।