तुलसी के पत्ते का कई रूप में वर्णन है, तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल हम कई तरह के फेसपैक बनाने में कर सकते है, जिनके इस्तेमाल से हमारे चेहरे पर प्राकृतिक सुंदरता आती है, और किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं पड़ता तथा सबसे महत्वापूर्ण बात यह है की इसे आप घर पर ही बना सकती है।इनके अन्दर मौजूद गुणों के कारण हम इनकी पूजा भी करते है। बहुत सारी औषधियो को बनाने में इनका प्रयोग भी किया जाता है। तुलसी का पौधा हर घर के आँगन में जरूर देखने को मिलता है।
इस तरह से लगाए फेस पर –
दही में मिला कर फेस पैक
तुलसी के कुछ पत्ते तोड़े और सुखा ले। उसके बाद पत्तों को पीस कर पावडर बना ले। फेशियल करने का तरीका, एक चम्मच तुलसी का पाउडर ले कर आधा चम्मच दही में मिला कर घोल बना ले। यह घोल अपने फेस पर लगाए और सूखने पर ठन्डे पानी से धो ले।
तुलसी और टमाटर का फेस पैक
तुलसी की कुछ पत्तियों को ले और इसे पीस ले। टमाटर का गुदा निकालकर पेस्ट बनाए । अब इसमें तुलसी की पत्तियों को मिक्स कर ले। चेहरे पर कुछ देर लगा रहने दे अब ठंडे पानी से चेहरे को धो ले। इस पैक को लगाने से चेहरे के मुँहासे ठीक हो जाते है और चेहरे में चमक आ जाती है।