इन्हें इस मंदिर में रखने का अधिकार दिया गया है अधिकारियो द्वारा
यह टेंपल दुनियाभर के सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां आने वाले सैलानी इन बाघों के साथ गले मिलकर तस्वीरें तक खिंचवाते हैं।थाईलैंड नेशनल पार्क डिपार्टमेंट और वाइल्डलाइफ एंड प्लांट कंजर्वेशन के अधिकारियों ने क्लीन चिट दे दी है। क्योकि थाई अधिकारियों ने खुद इस मंदिर का निरिक्षण कर बताया कि उन्हें बौद्ध मंदिर में बाघों के साथ किसी तरह के बुरे बर्ताव का सबूत नहीं मिला है।