आप वैसलीन का इस्तमाल आम तौर पर होंठो या फेस या फिर हाथ पैरो पर करते होगे पर वैसलीन न सिर्फ फटे होठों को मुलायम बनाती है, बल्कि स्किन से जुड़े इसके कई और भी फायदे हैं। हम आपको बताते हैं। वैसलीन के ऐसे ही कुछ चौंका देने वाले फायदों के बारे में, जिससे आप अबतक अनजान हो नीचे देखे वैसलीन के चौका देने वाले इस्तमाल।
वैसलीन बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होती है:
ये बालों से जूंओं को खत्म करने में मदद करती है जी हां, आपने सही पढ़ा! इसके लिए आपको ज़रूरत है तो बस वैसलीन को अपने स्कैल्प पर लगाने की इसे थोड़ी देर लगाकर रखें और फिर बालों को धो लें पर आपको वैसलीन हटाने के लिए आपको बालों को कई बार धोना पड़ सकता है वैसलीन आप के बालों को व्यवस्थित रखने, नमी बरकरार रखने और ड्राइ स्कैल्प के उपचार करने में सहायता प्रदान करेगी। आप को इसे बहुत कम मात्रा में लगाना चाहिए, क्योंकि इसे अच्छी तरह से धोना, आप के लिए बहुत ही मुश्किल काम होगा, लेकिन कुछ मामलों में यह बहुत प्रभावी उपचार भी साबित होता है। बालों में रूसी के कारण होने वाली खुजली को भी वैसलीन के ज़रिए ख़त्म किया जा सकता है। बालों को धोने से पहले वैसलीन से स्कैल्प को अच्छी तरह से कंडीशन करें।
दाँतों पर वैसलीन लगाएँ :
वैसलीन आप के होंठों को आप के दाँतों से चिपकने से रोकता है, और लिपस्टिक लगाने से पहले किया जाने वाला एक बहुत ही सामान्य उपाय है। यदि इस का उपयोग सही रूप से किया गया हो, तो यह आप की लिपस्टिक को आप के दाँतों पर लगने से बचाता है।
अपने जूतों या बैग को चमकाने के लिए प्रयोग करें :
जूते, पर्स या अन्य किसी सतह पर वैसलीन लगाने से इस में चमक आती है। यह एक आसान और सस्ता तरीका है।