इस कातिलाना शख्स के साथ, हसीनाएं मरती है फ़ोटो खिंचवाने के लिए

बचपन बीता ग़रीबी में…..

इनकी किस्मत है जो आज इन्हें यहाँ तक ले आई है  इनके जीवन में एक ऐसा भी वक्त था जब उनके पास  ना रहने का ठिकाना था और ना ही पेट भर खाना।अलोम के पिता एक गरीब चनाचूर बेचने वाले थे।उनके पिता ने दूसरी शादी की और उसके बाद अलोम और उनकी मां को घर से निकाल दिया।  घर से निकाल दिए जाने के बाद अमोल भी पिता के जैसे चनाचूर बेचने लगा ।साथ ही वीडियो की दुकान पर काम करने लगा यहाँ रहते-रहते उन्हें  फिल्मों और मॉडलिंग करने का मन हुआ। अलोम ने कुछ समय बाद वह दुकान खरीदी चनाचूर भी बेचता और रात को दुकान पर बैठता।

800x480_IMAGE61594411

एक शख्स ने लिया फिर गोद…

उनकी  दूकान पर आने वाले अब्दुर रज्जाक नाम के शख्स  ने उन्हें गोद ले लिया ।फिर उन्होंने अलोम को केबल-टीवी के बिजनेस  में सहायता की और उसमे अमोल को लाभ भी हुआ। फिर 2008 में अलोम ने अपनी पहली म्यूजिक वीडियो प्रोड्यूस की और उसे अपने केबल-टीवी पर रिलीज किया।जिससे लोगो ने बहुत पसंद किया बस तब से अब तक अमोल छाये हुए है सोशल मीडिया की दुनियाँ में।

C2hecIFUcAApy8E

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>