अच्छा मोइस्चराइजर लगाए
यात्रा करते समय एक और उत्पाद जो आपको अवश्य लेना चाहिए वह है, एक अच्छा मोइस्चराइजर। भले आप किसी से भी यात्रा करो, यात्रा करते समय आप निश्चित ही जितना पानी आपके शरीर को चाहिए उतना नही पी पाते और इससे आपकी त्वचा डीहाइड्रेट होती है। इसीलिए यात्रा करते समय आप अपने चेहरे को मोइस्चराइज जरुर कर ले।