खूबसूरती एक भगवान् की देन है यदि आप इस खूबसूरती को और ज्यादा खुबसुरत बनाना चाहते है तो इस नवरात्र में निचे लिखे घरेलु टिप्स को अपना कर अधिक खूबसूरती पाकर जाइए डांडिया खेलने और धूम मचाए तो जानिए कुछ घरेलु टिप्स-
ब्लीच के घरेलु टिप्स
संतरा ब्लीच:
संतरा न केवल खाने से बल्कि त्वचा में लगाने से भी बहुत लाभ है इसमें मे विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है जो की त्वचा के लिए ज़रूरी और लाभ देने वाला तत्व है| संतरे के छिल्को को पिस कर उसका चूर्ण बनाए और इसमे दही मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाए 20 मिनिट के बाद धो ले इससे चेहरा खिल उठेगा |
शहद ब्लीच:
शहद मे जीवाणु प्रतिरोधक गुण होते है चाहे वो शरीर के अंदर हो या बाहर यह मुहासो के दाग को मिटा देता है | ये त्वचा को कोमल बनाता है | शहद को चेहरे पर लगाए और आधा घंटे के बाद धो ले यह चेहरे को ग्लो प्रदान करता है और त्वचा में कसाव भी लाता है |
एलोवेरा ब्लीच:
एलोवेरा मे भी ब्लीचिंग के गुण होते है यह त्वचा के रंग को साफ और बेदाग करने में लाभदायक है | रोज एलोवेरा के जेल को त्वचा पर लगाए इससे चेहरा अधिक आकर्षक हो जाएगा |
दही ब्लीच:
कभी कभी धूप में त्वचा झुलस जाती है तो यह झुलसी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। दही को चेहरे पर लगाकर मसाज करें। शहद या नींबू भी मिला सकते हैं। इनके द्वारा त्वचा को एक्स्ट्रा लाभ प्राप्त हो जाएगा जिससे चेहरा चमक उठेगा
मसाज के घरेलु टिप्स
संतरा और शहद मसाज:
संतरे के रस में शहद मिलाकर चेहरे और गर्दन चाहे तो हाथो पर भी मसाज करें। संतरे में मौजूद विटामिन सी त्वचा का रंग निखारता है और शहद इसे पोषण देता है।जो आपकी त्वचा के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा
मसूर दाल मसाज:
मसुर की डाल को बारीक़ पिसले और उसका चूर्ण बना ले अब उस चूर्ण को कच्चे दूध में मिला कर मसाज करे यह स्किन का मैल निकालने में सहायक होता है तथा चेहरे की रंगत को बढाता है
मास्क के घरेलु टिप्स
आटा मास्क:
मास्क चेहरे के बंद रोमो को खोलने में सहायक है इसके लिए आप घर पर कई तरह के फेस पैक बना सकते हैं। जैस आटे में हल्दी, चंदन, बादाम का तेल और थोड़ा पानी मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 30 मिनट तक सूखने दे फिर धो ले यह उन लोगों के लिए बेहद लाभदायक हैं जिन्हें मुहासों की शिकायत रहती है।
अंडा मास्क:
अंडे की ज़र्दी में शहद के साथ मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर ३० मिनट के लिए आराम से बैठ जाए । यह आपकी झुर्रियों वाली त्वचा के लिए फायदेमंद है। इससे रुखी त्वचा मुलायम और कोमल हो जाती है।तो बस इस नवरात्रो में आप यह सभी टिप्स अपना कर सबसे खुबसुरत दिखिए अपनी त्वचा में नई जान लाइए और सबसे हटके लगिए