भारत का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश की खूबसूरती का क्या कहना। इसी मध्य प्रदेश के बीच में स्थित है “भोपाल” यानि मध्य प्रदेश की राजधानी । जिसे झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। भोपाल में कई छोटे और बड़े तालाब स्थित है। इसी कारण इसे झीलों की नगरी कहा जाता है। आपको बता दे भोपाल की स्थापना राजा भोज ने की थी।
आज हम आपको भोपाल कि कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहें हैं। जहा आप एक बार जायेंगे तो वह आपकी एक यादगार यात्रा बन जाएगी। तो चलिये जानते हैं कौनसी है वह जगह अगली स्लाइड में…
अगली स्लाइड में पढें