सर दर्द
सर के दर्द में बेल की सुखी जड़ को पानी के साथ पीसकर माथे पर गाढ़ा लेप लगाने से सर दर्द में फायेदा होता हैं। बेल को पानी में या दूध में घोलकर दस दिन तक पीने से भी सर दर्द ठीक हो जाता है।
बालो में जू
बेल के पके फल के बीच के गुदे को निकाल कर तिल के तेल एवं कपूर में मिलाकर लगाने से जू से छुटकारा पाया जा सकता है।
मोतियाबिंद
बेल के पत्ते पर घी लगाकर उसे हल्का गरम करके आँखों पर बांधने से पत्तो का रस आँखों में टपकने लगता है जिससे मोतियाबिंद ठीक हो जाता है।
दूसरा उपाय आप पत्तो को पीसकर उसका रस निकाल कर भी आँखों में डाल सकते हैं।