रातोंधी
ताजे बेल के पत्तो को काली मिर्च के साथ पीसकर पानी मिला लीजिये अब उसे छान लीजिये। छाने हुए पानी में मिश्री मिलाकर सुबह और शाम पियें। रात में पत्तो को पानी में भिगो कर रखे और सुबह उस पानी से आँखों को धो ले। इस उपयोग से आँखों के कई रोगों से छुटकारा मिल सकता है।
बहरापन
बेल के नरम पत्तो को गौ-मूत्र में पीसकर ,तिल के तेल तथा बकरी के दूध में मिलाकर धीमी आंच में गरम करके रख ले और इस तेल को रोजाना कानो में डालने से बहरापन सनसनाहट तथा कानो की खुजली के रोगों से आराम पाया जा सकता है।
दिल का दर्द
बेल के पत्तो के रस में गायें का घी मिलाकर शहद के साथ खाने से दिल के दर्द में जल्दी आराम मिलता है।
पेट दर्द
बेल के पत्तो को काली मिर्च में पीसकर ,उसमे मिश्री को मिलाकर शरबत बना कर पीने से पेट दर्द ठीक हो जाता है।