चन्दन का पेड़ होता है इसके कच्चे पेड़ में कोई खुसबू नही होती है चंदन को शीतल और शरीर को शक्ति देने वाला माना गया है। चंदन को न केवल पूजा पाठ में उपयोग में लाया जाता है बल्कि इसको शरबत आदि में भी पिया जाता है। नारिया इसका उपयोग शृंगार, सुगंध के प्रसाधन के लिए करती है। चंदन की लकड़ी का उपयोग नक्काशी के सुंदर काम के लिए भी किया जाता है। आज हम आपको चंदन का उपयोग बताने जा रहे है नीचे स्लाइड में पढ़े ।
अगली स्लाइड में पढें