अमरुद विटामिन c की कमी को पूरा करता है तथा रोगों से मुक्त करता है ये अंदर से कुछ सफेद और कुछ हल्का गुलाबी रंग लिए होते है यह मौसम के अनुसार फ़लते है पर कुछ अमरुद सदाबहार होते है जो फ़लते ही रहते है सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा पौष्टिक फल अमरूद ही होता है।तो आइए जाने अमरुद के क्या लाभ है।
अगली स्लाइड में पढें