राम कपूर और फरहान अख्तर
- राम कपूर – 1 सितम्बर 1973 (44 वर्ष)
- फरहान अख्तर – 9 जनवरी 1973 (44 वर्ष)
छोटे पर्दे में अपना जोहर दिखाने वाले सुपरस्टार राम कपूर को तो आप जानते ही होंगे ।इन्होने छोटे पर्दे पर अपनी कला तो दिखाई ही साथ ही साथ बड़े पर्दे पर भी कमाल का प्रदर्शन किया ।आपको बता दे की एक्टर फरहान अख्तर और राम कपूर की उम्र एक ही है। लेकिन राम कपूर देखने में फरहान से काफी बड़े लगते हैं।
गोविंदा और संजय मिश्रा
- गोविंदा – 21 दिसम्बर 1963 (54 वर्ष)
- संजय मिश्रा – 6 ओक्टुबर 1963(54 वर्ष)
चिक्की यानि के गोविंदा और संजय मिश्रा भी एक ही उम्र के लेकिन दोनों में काफी अतर नज़र आता है। गोविंदा अभी भी जवान नज़र आते है और संजय मिश्रा बुजुर्ग नज़र आ रहे है।
सोहा अली खानराखी सावंत
- सोहा अली खान – 4 ओक्टुबर 1978 (39 वर्ष)
- राखी सावंत – 25 नवम्बर 1978 (39 वर्ष)
2006 में सोहा अली खान ने रंग दे बसंती फिल्म में काम किया जिसमें उनका नाम सोनिया था और जिस के बाद उनको आईफा अवार्ड में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया था ।और बॉलीवुड में आइटम नंबर करने वालीं एक्टर राखी सावंत को कौन नही जानता इन्हें ड्रामा क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। इन दोनों की उम्र भी एक ही हैं।