काली कीले नाक पर तथा नाक के आसपास वाली जगह पर अधिक पाई जाती है ।जिनसे अधिक तर लोग काफी परेशान रहते है। तेल वाली त्वचा हार्मोन का उतार चढ़ाव धूम्रपान या शराब का सेवन प्रदुषण तनाव ये वजह होती है काली कीलो के होने की। तो चलिए आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के सरल तरीके बताये…
काली कीलो से छुटकारा पाने के लिए करे ये
- साफ-सफाई बहुत जरुरी है नाक पर काली कीलो को कम करने के लिए बेसन या फेस वाश से नियमित रूप से चेहरा धोए जिससे तेल और जमी हुई गंदगी दूर हो जाए।
- गर्म पानी का भाप दे अब उंगलियो की मदद से दबा कर कीलो को निकालने की कोशिश, करे
- नाक पर टूथपेस्ट लगा के 15 मिनटों में यह सूख जाए तब फिर हल्के हाथो से रगड़े।
- नींबू के रस में नमक मिला कर लगा ले और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो ले इससे भी फायेदा होगा।
- टमाटर भी काली कीलो की समस्या को कम करने के लिए अच्छी तरह से काम करता है। टमाटर को लगा कर सुख जाने पर गुनगुने पानी से धो ले।