सुपर स्टार रजनीकांत अपने अलग-अलग स्टाइलस के लिए जाने जाते है उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके बोलने-चलने से लेकर सिगरेट पीने और चश्मा पहनने का स्टाइल काफ़ी लोगो को प्रभावित करता है हम आज उनकी फिल्मों की कुछ तस्वीरे आपको दिखा रहे हैं।
अपने अलग ही स्टाइल से दर्शकों में लोकप्रियता पाने वाले रजनीकांत को साउथ में एक्टिंग का भगवान कहा जाता है। रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर, 1950 को बेंगलुरू में हुआ था। उनके बचपन का नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था।रजनीकांत के पिता रामोजी राव गायकवाड़ एक हवलदार थे वहीं मां का नाम जीजाबाई था। घर की माली हालत ठीक ना होने के कारण उन्होंने कुली का काम किया।
कुछ समय के बाद कुली का काम छोड़ रजनीकांत ने बेंगलुरू परिवहन सेवा में बस कंडक्टर का काम भी किया। एक मामूली सा कुली या बस का कंडक्टर आज का सुपर स्टार बनेगा ये किसने सोचा था।रजनीकांत को एक्टिंग का बहुत शौक था।तो उन्होंने 1973 में मद्रास फिल्म संस्थान में एडमिशन लिया फिर वहा से उन्हें अभिनय डिप्लोमा प्राप्त हुआ।
इतना सब करने के बाद आज उन्होंने वो मुकाम तो हासिल कर ही लिया ।जिसकी उनको चाहत थी उनकी फिल्म पर्दे पर चले ना चले उनका स्टाइल हमेशा चल ही जाता है।इन्होने रोबोट, बाबा, बुलंदी, आगाज, क्रांतिकारी, आतंक ही आतंक, इंसानियत के देवता, त्यागी, दलपति, फूल बने अंगारे, हम, खून का कर्ज, फरिश्ते, किशन कन्हैया, चालबाज, भ्रष्टाचार, मूंदरू मुदिचू, राम रॉबर्ट रहीम, मेरी अदालत जैसी कई हिट्स फिल्मे दी है।
यहाँ देखे इनकी कुछ तस्वीरे