चॉकलेट खाने में तो सबको अच्छी लगती है छोटे बच्चो से लेकर बड़े भी चॉकलेट के दीवाने होते है। चॉकलेट को खाने से न केवल शरीर के लिए अच्छा होता है, बल्कि इसे चेहरे या शरीर पर लगाने से रंग-रूप भी निखरता है और त्वचा मुलायम बनी रहती है। तो चलिये इस पोस्ट के ज़रिये जानिएचॉकलेट के अन्य लाभ…
- चॉकलेट में एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाए रखने में मददगार होता है यह बढती उम्र के निशान को कम करता है और त्वचा में कसाव लाता है।
- डार्क चॉकलेट त्वचा में निखार लाने के साथ ही उसे मुलायम बनाता है और त्वचा में नमी बरकरार रखता है।
- चॉकलेट में पाया जाने वाला फ्लैवेनोल और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को हानिकारक पराबैंगनी किरणों से सुरक्षित रखता है जिससे त्वचा में झुर्रियां नही पडती है।
- चॉकलेट में पाया जाने वाला फ्लैवेनोल रक्त चाप को नियंत्रित करता है, कोलेस्ट्रॉल कम करता है और ह्रदय संबंधी बीमारियों को कम करता है।
- चॉकलेट फेशियल आजकल खूब चल रहा है यह न सिर्फ त्वचा का रंग साफ करता है बल्कि त्वचा की महीन रेखाएं भी कम करता है।
ऐसे लगाये चेहरे पर चॉकलेट फेस पैक
कोको पाउडर एक बड़ा चम्मच ले उसमे में 2 बड़ा चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं अब इस चॉकलेट फेस पैक को चेहरे पर लगा ले फिर 30 मिनट लगा रहने दे। इसके बाद चेहरा धो ले इस तरह आपकी त्वचा मुलायम होगी, रंग साफ होगा और चेहरे पर चमक आ जाएगी।