हिन्दू धर्म में दिये का एक अलग ही महत्व है हर हिन्दू परिवार में मंदिर स्थापित होता है और वहा हम रोज पूजा करते है और दिये को जला कर भगवान को प्रशन्न करते है तो चलिए आज हम आपको दिये के जलाने से क्या लाभ है बताए।
दिया क्यों जलाते है –
दीपक जलाना भी पूजा करने का ही एक प्रकार है। कहा जाता है दीपक आपके रुके हुए कार्यों और अधूरी इच्छाओं को पूरा कर सकता है।
ज्योतिष के अनुसार –
ज्योतिष के अनुसार शनि को न्यायाधिश माना जाता है। इसी वजह से इन्हें क्रूर देवता माना जाता है। हमारे द्वारा किए गए कर्मों का फल शनिदेव साढ़ेसाती और ढैय्या के रूप में देते हैं।
किसी व्यक्ति से जाने-अनजाने कोई पाप या गलत कार्य हो गया है तो शनिदेव ऐसे लोगों को निश्चित समय पर इन कर्मों का फल अवश्य देते हैं।
ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को अत्यधिक कष्ट भोगना पड़ रहा हो तो –
शनिवार को प्रात: ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नानादि करके पवित्र हो जाएं। इसके बाद जल, दूध, तिल्ली के तेल का दीपक लेकर किसी पीपल के वृक्ष के समीप जाएं। अब पीपल पर जल और दूध चढाए।
इसके बाद पीपल के वृक्ष के नीचे तिल के तेल के दीपक को जला दे। शनिदेव से प्रार्थना करें कि आपकी सभी समस्याएं दूर हो और बुरे समय से पीछा छुट जाए।