सपना आना एक आम बात है परन्तु ज्योतिष कहता है ।की हर सपने का कुछ अलग ही मतलब होता है| वही विज्ञान का मानना है की जो दिन भर हम करते है जिसे बार बार सोचते है ।वही सपना बनके हमे दिखाई देता है| सबसे अधिक सपना किशोर अवस्था और यूवा वर्ग के प्रेमी तथा प्रेमिकाओ को आते है, ।
- भूकंप देखना- संतान को तकलीफ होती है
- रोटी खाना- धन लाभ होता है
- पेड़ से गिरता हुआ देखना– किसी रोग से मृत्यु हो सकती है
- शमशान में शराब पीना– जल्द मृत्यु हो सकती है
- रुई देखना- निरोग होने के योग बन सकते है
- कुत्ता देखना- पुराने मित्र से भेट हो सकती है
- सफेद फूल देखना- किसी समस्या से छुटकारा मिल सकता है
- उल्लू देखना- धन हानि हो सकती है
- कोयला देखना- फालतू के विवाद में फंसना
- जमीन पर बिस्तर लगाना- दीर्घायु और सुख में वृद्धि
- पूरी खाना- प्रसन्नता का समाचार मिलना
- तांबा देखना- गुप्त रहस्य पता लगना
- पलंग पर सोना- गौरव की प्राप्ति
- हरा-भरा जंगल देखना– प्रसन्नता मिलने के संकेत
- स्वयं को उड़ते हुए देखना– किसी मुसीबत से छुटकारा
- छोटा जूता पहनना- किसी स्त्री से झगड़ा
- स्त्री से मैथुन करना– धन की प्राप्ति
- किसी से लड़ाई करना- प्रसन्नता प्राप्त होना
- लड़ाई में मारे जाना- राज प्राप्ति का योग
- चंद्रमा को टूटते हुए देखना- कोई समस्या आ सकती है