मेगापिक्सल कैमरा अच्छा होता है :
अधिकतर लोगों का मानना है की जितना ज्यादा मेगा पिक्सल उतनी अच्छी फोटो आती है तो ये एकदम बकवास है ।ज्यादा मेगा पिक्सल पर फोटो धुंधली ही मिलती है कहते है ,फोटो क्वालिटी बढिया असल में कैमरा सेंसर की वजह से आती है उदाहरण के लिए एंड्रॉइड फोन का 21 मेगापिक्सल भी आईफोन के 8 मेगापिक्सल से फीका हो जाता है।