स्मार्टफोन से कैंसर होता है :
मोबाइल फोन से बहुत ज्यादा रेडिएशन निकलती है, इसलिए इसे शर्ट या ट्राउजर की जेब जैसी ‘संवेदनशील’ जगहों के पास नहीं रखना चाहिए। इस टेस्ट में देखा जाता है कि फोन कहीं तय सीमा से ज्यादा हानिकारक रेडिएशन तो पैदा नहीं कर रहा हैं । मोबाइल फोन इस्तेमाल करने का किसी बीमारी से कोई लिंक अब तक तो सामने नहीं आया है।वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने ये गाइडलाइन कंपनियों के लिए जरूर जारी की है कि सभी कंपनियां अपने फोन्स के रेडिएशन की जांच करें और उससे सेहत पर होने वाले असर को जांचें, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है कि स्मार्टफोन्स से कैंसर होता हैं ।