जियो ने माय जियो पैकेज में कुछ ऐप्स भी चलाई है जिसका कई उपभोक्ता उपयोग भी कर रहे है जिसमे एक एप जियो चैट ऐप भी शामिल है। इस ऐप से jio उपभोक्ता फ्री मेसेज कॉल और वीडियो कॉल कर सकता है। उपभोक्ता अकेले या ग्रुप में चैट करने के साथ ही डाटा भी शेयर कर सकते हैं। मैसेजिंग के अलावा उपभोक्ता कॉन्फ्रेंस कॉल भी कर सकते हैं।
Jio एप में कई न्यूज, ऑफर्स और कंटेंट आदि भी ले सकते हैं। अभी बहुत सारे लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पर वह जानते नही की –
इसके उपभोक्ता यह नहीं जानते कि इस ऐप की हिस्ट्री कैसे डिलीट करें। यहां हम आपको यह चैट हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका बता रहे हैं।
इस तरह कर सकते है डिलीट:
- सबसे पहले जियो चैट ऐप खोलें। यहां आपको राइट साइड में More का option दिखाई देगा।
- फिर More में जाने पर आपको Setting का option दिखाई देगा। अब Setting में जाएं।
- फिर Setting में जाने पर Security and Privacy के नीचे आपको Clear all chat history का option मिलेगा उस पर टैप करें।
- जब आप टैप करेंगे तो दोबारा मैसेज में पूछा जाएगा कि आप chat history डिलीट करना चाहते हैं? या नहीं। बस फिर आप Yes करोगे तो आपकी चैट हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।