इस बार 27 जुलाई को सबसे लंबा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। ज्योतिषियों की माने तो इस ग्रहण का अलग-अलग राशी पर अलग-अलग असर पड़ने वाला है।
ऐसे में एक मान्यता है कि ग्रहण के बाद अगर दान धर्म करे तो ग्रहण से होने वाले सारे कष्ट दूर किए जा सकते हैं। आज हम इस पोस्ट के जरिए आपको आपके तरह-तरह के कष्टों को दूर करने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आपको ग्रहण समाप्ति के बाद करना है नीचे पढ़िये….
तिल की मिठाई करे दान
धन संपत्ति से जुड़ी कुछ समस्या है तो ग्रहण के बाद स्नान करके तिल से बनी मिठाईयों का दान कर सकते हैं।
दूध की बनी मिठाइयां
अगर किसी तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो ऐसे में ग्रहण के बाद सबसे पहले स्नान करें फिर मिठाइयों का दान करें।
घी और चांदी करें दान
किसी की बिमारी लंबे समय से चल ही रही हो ठीक होने का नाम नही ले रही हो तो ऐसे में अगर घर में ग्रहण के बाद एक घी से भरे कटोरे में एक चांदी का टुकड़ा डालकर फिर उसमें झाकिये ताकि आपकी छाया उसमे आ जाये और फिर उसे किसी को दान करदें।
चीटिंयों और मछलियों को भोजन दान करे
अपने कष्टों को दूर करने के लिए आप चंद्र ग्रहण के बाद अगली सुबह चीटिंयों और मछलियों को भोजन का दान कर सकते हैं।