वैसे तो घर साफ रखना अच्छी बात है लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं। जिन्हें बेकार पड़ी टूटी-फूटी चीजें घर में रखने की आदत होती हैं। वे ये नहीं जानते कि ऐसी कोई भी बेकार की चीज घर में नहीं रखनी चाहिए जो काम की ना हो। फालतू का ढेर सारा सामान घर में बिलकुल ना रखें। यदि आप अपने घर को किसी भी प्रकार के दोष से मुक्त रखना चाहते हैं तो आपको नीचे बताये गए कुछ उपाय को करना होगा।
1.शीशा
यदि आपके घर में टूटा हुआ शीशा हो तो उसे तुरंत घर से बाहर कर दे। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा तेजी से सक्रीय होने लगती है जो आपके परिवार पर बुरा असर डालती हैं।
2.घड़ी
घड़ी का तो जीवन में बहुत बड़ा प्रभाव होता है घर में घड़ी का बंद पड़ना अच्छा नहीं माना जाता है। इसे तुरंत चालू कर देना चाहिए या बंद घड़ी को तुरंत हटा देना चाहिए।
3.द्वार
यदि घर का मुख्य द्वार टूट रहा हो तो उसे जल्दी ही ठीक करवाना चाहिए। यह आपकी आर्थिक स्थिति पर प्रभाव डालता है और उन्नती के मार्ग में बाधा डालता है।
4.पलंग
यदि घर में टुटा पलंग हो तो उसे भी तुरंत हटा दे क्योंकि सुख-शांति और शादी-शुदा जिंदगी में परेशानी की वजह टूटा हुआ पलंग बन सकता है।
5.तस्वीर
घर की दीवार पर लगी कोई तस्वीर टूट गई हो तो उसे भी घर पर नहीं रखना चाहिए। चाहे वह कितनी भी कीमती क्यों ना हो। यदि आप उसे नहीं हटायेंगे तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।