सर्दी के मौसम को स्पेशल बनाने के लिए हम टेक्नोलोजी का भी सहारा ले सकते है| हमारी सभी जरूरते विंटर एप पूरा कर सकती है जानिए हम क्या क्या कर सकते है इस एप के द्वारा ।
निटिंग क्म्पेनिंग एप:
जिहा निटिंग यानी बुनने के शोकिन के लिए है ये इसकी मदद से आप सुंदर सुंदर स्वेटर,स्काफ,हैड ग्लब्स,अपने फेमिली मेम्बर्स के लिए बना सकते है और खुदके लिए भी । इसमें आपको निटिंग यानी बुनाई की सारी टेक्नोलोजी बताई गई है तो फिर जल्दी से ट्राई कीजिए इस एप को ।
सूप एप:
इन सर्दियों में गरमा -गरम सूप पिने की तो बात ही कुछ और है ,सर्दी के मौसम में गरमा गर्म सूप मिल जाए ,तो दिल खुस हो जाता है|पूरी फैमिली एन्जेंटीक फिल करती है|अगर सूप घर पर ही बना हो तो बात ही क्या है|सूप एप की मदद से आप १००० से भी ज्यादा सूप बनाना सिख सकते है|मार्केट में बने सूप से अच्छा है की आप एप से खुद घर पर बनाना सीखे सूप, एप में काफी तरह के सूप बनाना सिख सकते है ।
हेल्थ एप:
फैमिली की हेल्थ को लेकर आप हमेशा परेशान रहते होगे खास कर बदलते मौसम में सबसे ज्यादा केयर करनी पडती है|इसमें हमे मदद लेनी चाहिए हेल्थ केयर एप की ,इस एप में कई डॉकटर की जानकारिया डी हुई होती हैजिसकी मदद से हम उनसे सम्पर्क करके अपना इलाज आसानी से करवा सकते है ।