मुर्ख मानव

मुर्ख मानव (  )

सीतापुर गाँव में दो भाई  रहते थे उनको भगवान पर कड़ी आस्था थी और वे  दिन रात भगवान की तपस्या करते थे और उनका भगवान पर अटूट विश्वास था भगवान ही उनका सबकुछ था

एक बार गाँव में भयंकर  आंधी तूफ़ान आया नदी का जल बढ़ने लगा,बढ़ते  हुए पानी को देखकर गाँव वाले सुरक्षित स्थान पर जाने लगे सारा गांव खाली होने लगा

labor-stuck-alaknanda-river_1462720794

गांव के लोगों ने उन भाइयो को सुरक्षित स्थान पर चलने को कहा, लेकिन दोनों भाइयो ने यह कहकर मना कर दिया कि तुम लोग जाओ हमे हमारे ईश्वर पर पूरा भरोसा है वह हमे कैसे भी बचाने जरुर आएगे

बस धीरे धीरे पूरा गाँव पानी से तलबल –तलबल  हो गया और पानी उन दोनों भाइयो के घुटनों तक आने लगा तभी वहां पर एक ट्रक आया और उसमें बैठे व्यक्ति ने उन दोनों भाइयो से ट्रक में आने के लिए कहा लेकिन उन दोनों  ने फिर यह कहकर मना कर दिया की  हमे तुम्हारे मदद की कोई जरूरत नहीं है हमे हमारा  भगवान जरूर बचाने आएगा ट्रक वाला मरो फिर कहकर चला गया

पानी बढ़ने लगा और वे दोनों भाई भगवान को याद करने लगे तभी वहां पर बचाव कार्य का दल आ पंहुचा बचाव दल के एक सदस्य ने कहा जल्दी से आइए आप दोनों  मैं आपको सुरक्षित स्थान पर छोड़ दूंगा यहाँ बहुत खतरा है

narmada-drowning-harda

फिर भी वह दो भाई बिलकुल नही माने और कहने लगे हमे भगवान बचाने जरूर आयेंगे तुम यहाँ से चले जाओ बचावदल का व्यक्ति बोला तुम दोनों पागल तो नहीं हो गए हो  मुझे अन्य लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुँचाना है समय बर्बाद मत करो जल्दी आओ

वह दोनों भाइयो ने अपनी जिद नहीं छोड़ी आख़िरकार वह नांव वाला अन्य लोगों को बचाने के लिए वहां से चला गया वह दोनों भाई बाढ़ में बह गए वह सोचने लगे भगवान नही आये हमे बचाने और उनकी मृत्यु हो गयी

bilaspur-drowning-1438357370

मरने के बाद वह दोनों भाई जब स्वर्ग पहुंचे तो उन्होंने भगवान से कहा हे प्रभु हमने आपकी सच्ची श्रध्दा भक्ति की थी आप पर इतना विश्वास किया लेकिन आप हमे बचाने नहीं आये क्यों प्रभु ?

फिर भगवान बोले अरे मुर्ख इंसान मैंने तुम्हे बचाने के एक बार नहीं बल्कि कई बार प्रयास किया| तुम्हारे पास लोगों को ट्रक और नावं को किसने भेजा था????? वो मै ही तो था

कहानी की सिख – इंसान इतना मुर्ख है की वह भगवान से सब मांग तो लेता है पर उसके देने का अंदाज़ समझ नही पाता, भगवान तो अज़र अमर है वह किसी भी रूप में या किसी भी समय आ सकते है बस हमे  उन्हें समझने की देर होती है

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>