अपने जीवन में की गई गलती को भूलकर आगे बढे यही जीवन है ।सबको अपने कर्मो के फल समय आने पर मिल जाते है ।उसके पीछे अपने दिमाग की शांति न भंग करे इससे आप अंदरूनी तरह से कमजोर हो जाएगे ।खुद को मजबूत बनाए किसी भी परीस्थिति में न घबराए ।नय नय सम्पर्क बढाए जितना आप नए के संपर्क में आएंगे उतनी ही आपकी जोखिम उठाने की प्रवृति बढ़ जायेगी ,उतना ही आपका दिमाग खुलता जाएगा । आपका खुद पर यकीन बढ़ता जाएगा और आप जिंदगी को बिना किसी डर और पछतावे के सकारात्मकता के साथ जी पाएंगे ।