सिख धर्म
सिख धर्म में भी कुछ रीति- रिवाज़ हिन्दू धर्म के जैसे ही होते हैं , जैसे की पहले इस में भी मृत शरीर को नहलाया जाता हैं और फिर उसे नए कपडे पहनाये जाते हैं । बस इसमें मरने वाले पुरुष के सिर पर केसरी रंग के कपडे की पगड़ी बांधी जाती हैं और महिला के सिर को चुन्नी से ढका जाता हैं । इतना ही नही इसमें मृत शरीर के साथ पांच चीज़े जरुर रखी जाती हैं। क्योंकि माना जाता हैं कि इसे गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा परिचित किया गया हैं । ये पांच चीज़े हैं केश, कंघा, कड़ा ,कछहरा और किरपाण। इन सबके बाद मृत शरीर को पाठ और अरदास के लिए गुरूद्वारे या फिर शमशान घाट ले जाया जाता हैं । और शरीर को अग्नि दी जाती हैं।
अगली स्लाइड में पढें