आप इन केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तमाल से हमेशा ही बचे और हमेशा ही प्राकृतिक रूप से बनी चीजों को ही चेहरे पर इस्तेमाल करें । यह आपके चेहरे को ग्लो के साथ-साथ चेहरे को होने वाले नुक्सान से भी बचाता है। आपके घर पर ही मौजूद हैं चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो लाने के उपाय।
किसी पार्टी में जाना हो या फिर किसी रिश्तेदार के घर ये प्राकृतिक तरीके आपको देगें सुंदरता और नैचुरल ग्लो। तो आइए जानते हैं इन आसान प्राकृतिक तरीकों के बारे में।
- टमाटर सेहत के साथ चेहरे के लिए भी उपयोगी होता है। जिन लोगों की त्वचा आॅयली होती है वे टमाटर को लगा लें। यह चेहरे से तेल को सोख लेता है और चेहरे में ग्लो भी लाता है।
- चने का पिसा हुआ आटे को एरण्ड के तेल में मिलाकर चेहरे पर रोज लगाने से चेहरे से झाइंयां मिट जाती है और चेहरे में प्राकृतिक निखार आ जाता है।
- नींबू का रस में बराबर मात्रा में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाते रहने से कुछ की दिनो में चेहरा बेदाग और कोमल हो जाएगा।
- शहद त्वचा के लिए एक टॉनिक का काम करता है। शहद खाने से और लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है। स्किन को गोरा बनाने के लिए एक छोटा चम्मच शहद लें। इसे चेहरे पर लगाएं।
- दही कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर है। दही खाने और लगाने, दोनों का फायदा चेहरे पर दिखाई देता है रोज सुबह एक चम्मच दही लेकर चेहरे पर मसाज करें सूखने के बाद चेहरा धो लें। इस नुस्खे को नियमित रूप से करने पर रंग गोरा हो जाता है और पिंपल्स भी खत्म हो जाते हैं।