अदरक बहुत ही कारगार औषधि है चाहे वह सेहत के लिए हो या आपकी त्वचा के लिए आप इसको किसी भी उपयोग में ला सकते है जैसे खाने में उपयोग करे या औषधि के रूप में यह बहुत लाभ दायक होता है तो जानिए अदरक त्वचा के लिए किस प्रकार लाभकारी है |
त्वचा की समस्या से छुटकारा दे अदरक:
अदरक के अन्य चिकित्सक गुण तो आप जानते होगे,लेकिन क्या आप जानते है यह स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है जो हमारी त्वचा सम्बन्धी सारी समस्या को दूर कर सकता है जैसे-
- अदरक को पीसकर चेहरे पर लगाने से बार- बार होने वाले मुहासों से राहत मिल जाती है|
- यह स्किन में बैक्टीरिया को पनपने से रोकते है तथा त्वचा को बैक्ट्रिया मुक्त रखता है |
- चेहरे पर झाईयां नजर आने पर प्रभावी हिस्से पर कच्ची अदरक की स्लाइस काटकर लगाए इससे धीरे- धीरे इनका रंग हल्का पड जाता है और त्वचा चमकदार बेदाग दिखने लगती है |
- अदरक, शहद, नीबू, का रस मिला कर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है| अदरक रक्त संचार को भी शुद्ध करता है|