महिलाये हो या पुरुष आजकल सभी को अपनी त्वचा का बड़ा ख्याल है ।तो क्या आप घर बैठे बैठे अपनी त्वचा को चमकाना चाहते है तो कीजिए ये कुछ उपाय।
संतरे के छिलके से
- संतरे के छिलके को पीसकर चूर्ण बना ले अब उस चूर्ण में दही को मिलाकर चेहरे पर लगाने से सूक्ष्म छिद्र खुल जाते हैं जिससे त्वचा की गंदगी साफ़ हो जाती है।
- संतरे के चूर्ण में गुलाब जल मिलाकर लगाने से मुंहासों की समस्या में फायदा होता है।
- संतरे का छिलका बालों के लिए भी किसी औषधि से कम नहीं है यह रूसी दूर करने में बहुत ही कारगर है।
- बाल बहुत अधिक गिर रहे हो तो भी संतरे का छिलका इस्तेमाल किया जा सकता है।
मुल्तानी मिट्टी से
- मुल्तानी मिट्टी चेहरे से मुहांसों को दूर करने में बहुत मददगार है।
- त्वचा की समस्याओं को दूर भगाने के लिए एक प्राकृतिक उपाय है मुल्तानी मिट्टी।
- मुल्तानी मिट्टी से बाल धोने पर बाल झड़ने की समस्याओं का समाधान भी मिलता है।
पालक से चमक लाये
- पालक में विटामिन ए होता है जो बालों के लिए अत्यंत जरूरी होता है। जिसके बाल झड़ते हों, उन्हें कच्चे पालक का सेवन करना चाहिए। इससे बालों का गिरना बंद हो जाएगा।
- कच्चे पालक के रस का सेवन करने से कभी भी पथरी नहीं होती है।
- पालक के पत्ते उबालकर गरम गरम पालक के पानी से गरारे करने से गले का दर्द ठीक हो जाता है।