लौंग के फल गुच्छों में सूर्ख लाल रंग के खिलते हैं पर इसे खिलने के पहले ही तोड़ लिए जाते हैं। ताजी कलियों का रंग लाल या हरा रहता है। लौंग के चार नुकीले भाग होते हैं नीचे का हिस्सा फूल का डंठल है। इसका टेस्ट तीखा पन लिए होता है इसके औषधिक गुण भी है तो आइए जाने क्या है लौंग के गुण जो देते है स्वास्थ को लाभ।
अगली स्लाइड में पढें